बाबा श्याम का फाल्गुनी लक्खी मेला 28 फरवरी से, इस बार 12 दिन का होगा बाबा श्याम का मेला
RNE Network
खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के दर पर बढ़ते श्रद्धालुओ को देखते हुए इस बार मेला प्रशासन ने मेले की अवधि को बढ़ा दिया है। मेले की अवधि इस बार बढ़ाकर इस बार 12 दिवसीय कर दी गई है ताकि भक्तों को बाबा श्याम के दर्शन करने में कोई परेशानी न हो।
इस बार बाबा श्याम का फाल्गुनी लक्खी मेला 28 फरवरी से शुरू होगा जो 11 मार्च तक चलेगा। गत वर्ष मेला अवधि 11 दिन की थी। इसको लेकर मेला प्रशासन ने मंदिर कमेटी के साथ बैठक की और व्यवस्था सुचारू संचालन करने के निर्देश दिए।