पारिवारिक कलह में आमने-सामने, भतीजों ने चाचा को धारदार हथियारों से मारा, मौत
Oct 29, 2024, 22:36 IST
RNE, SHRI DUNGARGARH-BIKANER . बीकानेर जिले से एक हत्या का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। पारिवारिक कलह में आमने-सामने हुए दो पक्षों में धारदार हथियारों से मारपीट हुई। इस मारपीट में भतीजों ने चाचा को इस कदर पीटा की उसकी मौत हो गई।
घटना श्रीडूंगरगढ़ के रिड़ी गांव की है। यहां के भार्गव परिवार में झगड़ा हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। झगड़े में देवाराम भार्गव के शरीर पर तेज हमले हुए। जिससे उसकी मौत हो गई।
हमले करने का आरोप देवाराम के भतीजों पर लगाया जा रहा है। मारपीट में देवाराम को घेरकर सबसे ज्यादा उसे ही चोट पहुंचाई गई। सूचना मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी इंद्रकुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। शव को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया है।
थानाधिकारी इंद्रचंद ने बताया- आपसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने हुए थे। चाचा-भतीजों के इस झगड़े में चाचा की मौत हो गई है। पुलिस मौके पर है और शव का सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। फिलहाल पुलिस बल तैनात किया गया है।






