
Bikaner : बल्लभगार्डन इलाके में एक इलेक्ट्रीशियन, पत्नी, बेटी की मौत, सामूहिक आत्महत्या की आशंका
- Bikaner : बल्लभगार्डन इलाके में एक इलेक्ट्रीशियन, पत्नी, बेटी की मौत, सामूहिक आत्महत्या की आशंका
RNE Bikaner.
बीकानेर में एक बार फिर एक पूरे परिवार की मौत का मामला सामने आया है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने पत्नी और पुत्री सहित आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की पड़ताल शुरू की है।
घटना बीकानेर शहर के बल्लभगार्डन इलाके की है। यहां एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस को प्राथमिक तौर पर जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक मामला सामूहिक आत्महत्या का लग रहा है। बल्लभगार्डन निवसी नितिन खत्री, उनकी पत्नी और लगभग 20 वर्षीय बेटी के शव घर में मिले हैं। मृतक इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। पुलिस ने तीनों शव को पीबीएम हॉस्पिटल की मोर्चरी में भेजा है। आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं किया गया है।
जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना प्रभारी सुरेन्द्र पचार का कहना है, नितिन खत्री, उनकी पत्नी रजनी और बेटी जेसिका के शव फंदे पर मिले हैं। प्राथमिक तौर पर मामला आत्महत्या का लग रहा है। कारणों की अभी जांच कर रहे है। पुलिस ने अभी तक किसी तरह के सुसाइड नोट आदि को लेकर अनभिज्ञता जताई है।
एसपी कावेन्द्रसिंह सागर मौके पर :
एसपी कावेन्द्रसिंह सागर घटनास्थल पर पहुंचे हैं। एसपी सागर का कहना है, घर बंद होने और कई दिनों से किसी के आने-जाने की जानकारी नहीं होने के साथ ही बदबू आने लगी थी। ऐसे मंे पड़ौसियों ने इस परिवार के निकटजनों-परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने फोन किया तो नो रिप्लाई रहे। वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। पुलिस दरवाजा खोल अंदर पहुंची तो एक कमरे में नितिन खत्री फंदे पर लटका था। दूसरे में मां-बेटी के शव पड़े थे।