Skip to main content

बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधु आज उदयपुर में लेंगी 7 फेरे

  • वेंकट दत्ता के साथ हो रही है शादी
  • संगीत सेरेमनी में दी स्पेशल परफॉर्मेंस

RNE Network

बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु आज आईटी कंपनी के डायरेक्टर वेंकट दत्ता साई के साथ उदयपुर में विवाह के बंधन में बंधेगी।

उनकी शादी लेकसिटी में उदयसागर के बीच बने होटल में होगी। दोनों परिवारों के मेहमान शुक्रवार शाम को उदयपुर पहुंच गए थे। प्रिवेडिंग फंक्शन के तहत कल शनिवार को संगीत का कार्यक्रम हुआ। इसमें सिंधु व साई ने भी परफॉर्म किया।


शादी में खेल, राजनीति, फिल्मी दुनिया की मशहूर हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। शादी साउथ इंडियन स्टाइल में होगी। इसके लिए होटल भी इसी स्टाइल में सजाया गया है। वहीं, राजस्थानी संस्कृति का भी तड़का रहेगा। मेन्यू में राजस्थानी खाने को भी शामिल किया गया है। मेहमानों के स्वागत के लिए राजस्थानी संगीत व नृत्य की प्रस्तुति होगी।