16 और 17 को होगा प्रसिद्ध नाट्य लेखक मानव कौल द्वारा लिखे गये बलि और शंभू का मंचन
RNE, BIKANER .
ऊर्जा थिएटर सोसायटी और सांस्कृतिक मंत्रालय के सहयोग से स्थानीय टाउन हॉल में नाटक बलि और शंभू नाटक का मंचन 16 और 17 मार्च को किया जा रहा है। प्रसिद्ध नाट्य लेखक मानव कौल ने इस नाटक का लेखन किया है ।
नाटक एक वृद्धाश्रम में घटित होता है, बलि और शंभू दो बूढ़े आदमियों की एक नई दोस्ती की कहानी है। दोनो बिल्कुल विपरीत चरित्रों और जीवन के प्रति उनके अनूठे दृष्टिकोण की अभिव्यक्ति है … बली जीवन को वैसे ही लेने में विश्वास करता है जैसे जीवन सामने है जबकि शंभू अपने अतीत के गौरव में रहता है।
अपनी-अपनी विचार धाराओं के साथ और जटिल टकरावों की एक श्रृंखला के बाद, अंततः, दोनों एक हो जाते हैं। भारतेंदु नाट्य अकादमी,लखनऊ से प्रशिक्षित युवा निर्देशक सुरेश पुनिया इस नाटक का निर्देशन कर रहे हैं। नाटक में नील माधव, समर वीर सिंह चौहान, सिम्मी सत्यानी, अक्षिता जोशी, हीना दाधीच, राम सोनी और अशोक जोशी अभिनय कर रहें है। नाटक के प्रदर्शन का समय दोनों दिवस शाम 7:30 बजे रहेगा ।