Skip to main content

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर पूर्व सीएम KCR पर 48 घंटो के लिए चुनाव प्रचार पर लगी रोक

तेलंगाना के पूर्व सीएम के.चंद्रशेखर राव के चुनाव प्रचार पर रोक

आरएनई,नेशनल ब्यूरो।

चुनाव आयोग ने पूर्व सीएम पर शिकंजा कसते हुए 48 घंटो के लिए चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है। मामला तेलंगाना के पूर्व सीएम और बीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव से जुड़ा है। चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि आयोग बीआरएस के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव को आदर्श आचार संहिता उल्लंघनों से जुड़े मामले के मद्देनजर उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिए गए विवादित बयान की कड़ी निंदा करता है।

आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 324 का हवाला देते हुए के चंद्रशेखर राव को आज रात 8 बजे से 48 घंटे के लिए किसी भी सार्वजनिक बैठक, सार्वजनिक जुलूस, सार्वजनिक रैलियां, शो और साक्षात्कार, मीडिया (इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट, सोशल मीडिया) में सार्वजनिक भाषण देने से रोक दिया।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि पांच अप्रैल को एक सम्मेलन में राव की टिप्पणी आदर्श आचार संहिता के प्रावधाना आर उसके परामर्श का उल्लंघन थी। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बाद, राव दूसरे नेता हैं जिन पर मौजूदा लोकसभा चुनाव में प्रचार करने पर 48 घंटे का प्रतिबंध लगाया गया है।