158- 4 रहा अंतिम स्कोर, श्विन ने लिए 3 विकेट
RNE, SPORTS DESK.
चेन्नई में खेले जा रहे भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश पर हार का संकट गहराया हुआ है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने 4 विकेट पर 158 रन बनाये थे। अभी मैच जीतने के लिए उसे 357 रन और बनाने है, जबकि उसके पास केवल 6 विकेट शेष है।
भारत के पारी घोषित करने के बाद जब बांग्लादेश दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरा तो भारतीय गेंदबाजों के सामने लड़खड़ा गया। केवल कप्तान नजमुल ही टिक कर खेल सका। खेल समाप्ति के समय नजमुल 51 रनों पर व शाकिब 5 रन पर नाबाद थे। बांग्लादेश की दूसरी पारी में गिरे 4 विकेट में से 3 विकेट स्पिनर रविचंद्र अश्विन ने लिए, जिन्होंने पहली पारी में भारत के लिए शतक भी बनाया था। एक विकेट बुमराह ने लिया।