बांग्लादेश ने भारत से अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाया
Oct 4, 2024, 20:22 IST
RNE, NETWORK. बांग्लादेश के भीतर राजनीतिक विद्रोह होने के बाद भारत व बांग्लादेश के आपसी रिश्तों में भी अब खटास बढ़ने लग गया है। भारत के रुख से बांग्लादेश पूरी तरह से असहमत है और अब तो उसने भारत के प्रतिकूल निर्णय भी शुरू कर दिए हैं।
बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्त्व वाली अंतरिम सरकार ने भारत मे अपने उच्चायुक्त सहित पांच देशों से राजनयिक वापस बुला लिए है। इनमें आस्ट्रेलिया, बेल्जियम, पुर्तगाल और संयुक्त राष्ट्र से राजनयिक शामिल हैं। इससे पहले बांग्लादेश ने ब्रिटेन से अपनी उच्चायुक्त सईदा मुना तस्नीम को वापस बुलाया था।




