
बांग्लादेशी-रोहिंग्याओं के राज्य से निष्कासन में होगी सख्ती,बनेंगे टास्क फोर्स व होल्डिंग सेंटर
RNE, NETWORK .
केंद्र सरकार ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों व रोहिंग्याओं को लेकर सख्त रुख दिखाते हुए इनकी वापसी में तेजी लाने का संकेत दिया है। इसके लिए सभी राज्यों में जिला स्तर पर विशेष टास्क फोर्स व होल्डिंग सेंटर की स्थापना की जायेगी। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार ने सभी कलेक्टरों से इस बारे में केंद्र सरकार की गाइडलाइन की पालना करने को कहा है।
केंद्र सरकार ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों व रोहिंग्याओं की वापसी को लेकर पिछले सप्ताह गाइड लाइन जारी की थी। इसमें इनकी पहचान करने, निरुद्ध करने और उनकी वापसी को लेकर विस्तृत निर्देश दिए गए हैं। गृह विभाग के एसीएस आनंद कुमार ने कलेक्टरों से सभी जिलों में विशेष टास्क फोर्स व होल्डिंग सेंटर की स्थापना करने को कहा है।
यहां पकड़े गए थे ऐसे सर्वाधिक लोग
जयपुर में गत दिनों 178 बांग्लादेशियों को पकड़ा गया था। इनमें जयपुर में 52, जयपुर रेंज में खंडेला में 55, शाहजहांपुर में 27, जयपुर ग्रामीण के नरेना, जोबनेर, शाहपुरा, चंदवाजी में 22, भिवाड़ी में 18 व बसवा में 3 बांग्लादेशी पकड़े गए। इसके अलावा रोहिंग्या शरणार्थी भी जयपुर के कई क्षेत्रों में रह रहे हैं।