भाजपा जिला अध्यक्ष ने BAP के प्रत्याशी के नामांकन को रद्द करने की मांग की
RNE, NETWORK .
ऊंट पर बैठकर नामांकन भरने पहुंचे प्रत्याशी को चुनाव आयोग ने नोटिस थमा दिया। सूबे में चुनाव आयोग की किसी प्रत्याशी के विरुद्ध यह पहली कार्यवाही हैं। जानकारी के अनुसार राजस्थान की हॉट सीटों से में एक बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के प्रत्याशी राजकुमार रोत को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है।
राजकुमार को ऊंट पर सवारी कर नामांकन भेजने को लेकर नोटिस जारी किया गया है। आपको बता दें 2 अप्रैल को राजकुमार रोत शहर के कॉलेज मैदान से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली थी। इस दौरान वह ऊंट पर बैठकर नामांकन भरने पहुंचे थे।
जिसको लेकर जिला निवार्चन अधिकारी ने नोटिस जारी किया।ऊंट पर सवारी को पशु क्रूरता के श्रेणी में मानते हुए नोटिस जारी किया गया है। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल ने नामांकन रद्द करने की मांग की है।