
Barmer : स्कूल में भिड़े शिक्षकों के वायरल वीडियो पर एक्शन, दोनों टीचर सस्पेंड
RNE Bikaner.
राजस्थान के सरकारी स्कूल में बच्चों के सामने हाथापाई, गालीगलौज करने वाले दो शिक्षकों को शिक्षामंत्री मदन दिलावर के निर्देश के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों का मुख्यालय अलग-अलग जगह किया गया है।
दरअसल बाड़मेर जिले की गुड़ामालानी की सरकारी स्कूल में दो टीचरों के आपस में झगड़े और हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। विडियो देखने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। शिक्षा विभाग ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच करने के बाद आज दोनों शिक्षकों रामराज मीणा और पंकट शर्मा को सस्पेंड कर दिया।बाड़मेर के जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक की ओर से जारी आदेश के अनुसार सस्पेंड किया। इसके साथ ही रामराज मीणा का मुख्यालय ब्लॉक शिव किया गया वहीं पंकज शर्मा का मुख्यालय फागलिया किया गया है।
वीडियो वायरल होने के बाद यूं हुई जांच :
शिक्षा अधिकारी कृष्ण सिंह महेचा के मुताबिक वीडियो सामने आने के बाद भी यह पता नहीं चल रहा था कि कौनसी स्कूल का है। ऐसे में सीबीबीईओ के वॉट्सऐप ग्रुप में वीडियो शेयर कर जानकारी मांगी। तब पता चला कि गुड़ामालानी ब्लॉक की है। इस पर सीबीबीईओ से फैक्चुअल रिपोर्ट ली। रिपोर्ट के इन दोनों टीचरों को निलंबित किया है।यह था दोनों के बीच विवाद :
अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक पंकज शर्मा और रामराज मीणा दोनों ग्रेड थर्ड टीचर है। पंकज शर्मा यहां पांच और रामराज 10 साल से इस स्कूल में पोस्टेड है। होलिका का दहन और धुलंडी की छुट्टी के बाद दोनों ने सोमवार को छुट्टी ले रखी थी। मंगलवार को दोनों स्कूल पहुंचे। यहां रामराज ने पंकज से पूछा कि सोमवार को स्कूल क्यों नहीं आए। जहां पंकज शर्मा ने बताया कि-मैंने ऑनलाइन छुट्टी सब्मिट कर दी थी। इस पर रामराज मीणा से भी पंकज ने पूछा कि आप क्यों नहीं आए थे। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। पहले बहसबाजी शुरू हुई फिर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक-दूसरे के साथ हाथापाई करने लगे।