Skip to main content

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रहलाद की ढाणी में मनाया गया बसंत पंचमी उत्सव

आरएनई,बीकानेर।

बसंत पंचमी पर्व प्रकृति और ज्ञान के संगम का पर्व है । प्रकृति का आदर करते हुए ज्ञान प्राप्ति के लिए सतत प्रयास करते रहना चाहिए । यह कहना था प्रधानाध्यापक भागीरथ राय चौधरी का जो विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। साहित्यकार नदीम अहमद नदीम ने कहा की शिक्षक ,विधार्थी और साहित्यकार की समाज के लिए महत्ती जिम्मेदारी होती है। कलम के सार्थक और रचनात्मक उपयोग से ही मां सरस्वती प्रसन्न होती है । सामाजिक समरसता के लिए सरोकारों से जुड़े लेखन की आवश्कता व्यक्त की । पुनमाराम बिश्नोई ने विद्यार्थियों को मां सरस्वती की प्रेरणा और आशीर्वाद से ज्ञान मार्ग पर चलने का आव्हान किया । सामाजिक कार्यकर्ता शंकर लाल भादू ने भजन और लोकगीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान की । विद्यार्थियों को प्रसाद का वितरण किया गया ।