Movie prime

राउमावि, दुलचासर शाला में हर्षोल्लास के साथ बंसत उत्सव मनाया गया

 
आरएनई,बीकानेर। राउमावि, दुलचासर शाला परिसर मे शाला परिवार द्वारा बंसत पंचमी का उत्सव माँ सरस्वती की वंदना के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शाला प्रधानाचार्य श्री राम किशोर ने अपने उद्बोधन मे कहा कि छात्र-छात्राओं को अपने जीवन मे पवित्रता, निर्मलता और निरंतरता का पालन करना चाहिए, यही जीवन का मूल है "। राउमावि, दुलचासर शाला में हर्षोल्लास के साथ बंसत उत्सव मनाया गयाछात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी तथा इसी क्रम मे शाला स्टाफ ने भी उत्सव की महत्ता पर अपने अपने विचार रखे । इस पावन अवसर पर शाला के सभी विधार्थियों को माँ सरस्वती के प्रसाद के रूप मे खीर -पूडी- जलेबी का वितरण किया गया। राउमावि, दुलचासर शाला में हर्षोल्लास के साथ बंसत उत्सव मनाया गया राउमावि, दुलचासर शाला में हर्षोल्लास के साथ बंसत उत्सव मनाया गया राउमावि, दुलचासर शाला में हर्षोल्लास के साथ बंसत उत्सव मनाया गया

FROM AROUND THE WEB