Skip to main content

बीकानेर और देश के लिए महत्वपूर्ण चुनाव अग्रिम संगठनों की अहम भूमिका : डॉ कल्ला

  • बीकानेर पश्चिम लोकसभा वार रूम में हुई अग्रिम संगठनों की बैठक

RNE, BIKANER .

बीकानेर लोकसभा चुनाव को लेकर बीकानेर पश्चिम विधानसभा में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए पूर्व काबीना मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला ने आज लोकसभा वार रूम में अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों की बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की साथ ही पश्चिम विधानसभा और पूर्व विधानसभा के साथ संपूर्ण बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में गोविंदराम मेघवाल और कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाना है।

मौलिक अधिकारों को बचाए रखने का चुनाव…

इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ कल्ला ने कहा की इस बार का लोकसभा चुनाव बीकानेर ही नही अपितु देश के लिए महत्वपूर्ण है और कांग्रेस का आधार स्तंभ अग्रिम संगठनों की भूमिका अहम है आप सभी इन बचे दिनों में अपना अधिकतम समय आमजन के बीच जाकर कांग्रेस और भाजपा के अंतर को बताइए उन्हें बताइए की इस बार का चुनाव आप सभी के मौलिक अधिकारों को बचाए रखने का चुनाव है।  इस बार इंडिया गठबंधन की जीत होना तय और बीकानेर से गोविंदराम जी की जीत होने पर बीकानेर के विकास को नई ऊंचाई दे पाएंगे बीकानेर की अधूरी पड़ी योजनाओं को हम पूरी करवाकर जनता को फायदा मिल सकेगा इसलिए हम सभी मिलकर कांग्रेस को जिताएं ताकि भारत देश की संप्रभुता और संघीय ढांचे को बचाए रखे अनेकता में एकता वाले देश के सौहार्द को बचाए रख सके।

  • सेवादल के अध्यक्ष अनिल व्यास ने कहा की इस चुनाव में सोसल मीडिया की भूमिका बहुत ज्यादा प्रभावी रहने वाली है इसलिए सोशल  मीडिया पर भी हमे कांग्रेस की बात को मजबूती से रखना है।
  • शहर महिला अध्यक्ष शर्मिला पंचारिया ने कहा की इस बार के चुनाव में महिलाए भी अपने अपने बूथों पर खड़ी रहकर आने वाली महिला मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करवाने का कार्य करेगी

बैठक का संचालन संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने किया। बैठक को कमल कुमार नागल, दीपिका जोशी, आशा देवी स्वामी, सईद रईस अली, संजय आचार्य, अमजद अब्बासी, गगन जोशी, आता हुसैन कादरी, शांतिलाल सेठिया, वंदना गुप्ता, जयदीप सिंह जावा, निर्मला बलवेश चावरिया, कमल कल्ला ने संबोधित करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मजबूती के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।

ये रहे मौजूद :

इस अवसर पर किशन लाल पंवार, महबूब रंगरेज, पुष्पा शर्मा, सीता सुथार, हंसराज विश्नोई, पुष्पा सेठिया, गोवर्धन मीना, देवकीनंदन व्यास, मदनगोपाल पंवार, लालचंद गहलोत, रवि पंवार, मंजू शर्मा, मुमताज शेख पार्वती गोसाई, सुनीता रंगा, उमा ऋषि कैलाश गहलोत जुगलकिशौर सुथार, अशोक सेन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मोजूद थे।