Skip to main content

BDA Bikaner : कार्यालय भवन विवाद में सरकारी निर्णय के खिलाफ शहरभर में शुरू हुआ हस्ताक्षर अभियान

RNE Bikaner.

बीकानेर में बीडीए कार्यालय भवन विवाद गहराता जा रहा है। बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास की ओर से सुझाये गये स्थानों पर कार्यालय भवन नहीं बनाने से नाराज भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं ने सरकार के निर्णय के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान का आगाज कर दिया है।भाजपा नेता राजकुमार किराड़ू की ओर से की गई पूर्व घोषणा के मुताबिक सोमवार को बीकानेर शहर के चौक, चौराहों, मोहल्लों, मुख्य मार्गों पर हस्ताक्षर अभियान के बूथ लगाये गये। हर बूथ के लिए दो-दो जिम्मेदार कार्यकर्ता तय किये गये। शहर में घोषित 30 बूथों पर सुबह से ही हस्ताक्षर अभियान शुरू हो गया। शाम तक होने वाले सभी हस्ताक्षरों वाला ज्ञापन मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा जाएगा।मामला यह है:

दरअसल बीकानेर विकास प्राधिकरण घोषित होने के बाद से ही जहां पहले इस घोषणा के श्रेय को लेकर संघर्ष दिखा वहीं अब बीडीए कार्यालय भवन पर खींचतान चल रही है। प्रशासन ने जोहड़बीड़ में कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है। बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास ने जोहड़बीड़ को आम शहरी लोगों की पहुंच से दूर बताते हुए चार स्थान सुझाये। सीएमओ ने जेठानंद के सुझाए स्थानों पर सर्वे और स्क्रीनिंग करने को कहा लेकिन प्रशासन ने जोहड़बीड़ को ही लगभग फाइनल कर दिया।विरोध के सुर तेज:

प्रशासन की ओर से जनप्रतिनिधि और बीकानेरवासियों की नजरअंदाजी किये जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस छोड़कर आए भाजपा नेता राजकुमार किराड़ू ने विरोध का बिगुल बजा दिया। किराड़ू ने शहर में 30 स्थानों पर हस्ताक्षर अभियान शुरू करवाया है।

ये भी पढे 👇👇: