Skip to main content

चारधाम यात्रा से पहले 50 से अधिक उम्र के श्रद्धालुओं की जांच होगी, सुगम व सरल यात्रा उन्हें मेडिकल सहायता दी जायेगी

RNE Network

उत्तराखंड के चारधाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य पर वहां की सरकार की विशेष नजर रहेगी। सरकार ने तय किया है कि इस कठिन यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाये।चारधाम यात्रा पर आने वाले 50 साल से ज्यादा उम्र के श्रद्धालुओं की अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य जांच की जाएगी। सरल और सुगम यात्रा के लिए उन्हें जरुरी मेडिकल सहायता दी जाएगी। इसके लिए उत्तराखंड सरकार चारधाम यात्रा मार्ग पर 20 मेडिकल रिलीफ पोस्ट और 31 स्वास्थ्य जांच केंद्र बनाएगी। इन केंद्रों में श्रद्धालुओं को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जांच की जाएगी। उपचार भी दिया जाएगा। कोशिश की जा रही है कि यात्रा के हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग आदि मुख्य मार्गों पर ही श्रद्धालुओं की जांच कर ली जाए।