Skip to main content

23 लाख कर्मचारियों को फायदा, 1 अप्रैल 2025 से होगी लागू

23 लाख कर्मचारियों को फायदा

RNE, NATIONAL BUREAU

भारत सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आज कैबिनेट बैठक में एकीकृत पेंशन योजना को मंजूरी दी है। वैष्णव ने बताया कि यह योजना अप्रैल 2025 से लागू होगी।

कर्मचारियों को NPS और UPS चुनने की सुविधा दी जाएगी। एनपीएस के तहत 2004 से अब तक सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारी और मार्च 2025 तक रिटायर होने वाले कर्मचारी भी इसका लाभ उठा सकते है।

जाने क्या मिलेंगे लाभ :

  •  यदि किसी केंद्रीय कर्मचारी ने 25 साल की सेवा पूर्ण कर ली है तो उसे रिटायरमेंट से एक साल पहले की बेसिक सैलरी के 50 % के बराबर पेंशन दी जाएगी।
  • यदि किसी कर्मचारी की सेवाकाल में मृत्यु हो जाती है तो आश्रित को उसकी निश्चित पेंशन का 60 प्रतिशत दिया जाएगा।
  •  यदि कोई कर्मचारी 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के बाद त्यागपत्र देता है तो उसे 10 हजार रुपय मासिक पेंशन दी जाएगी।
  •  एकीकृत पेंशन योजना के तहत अब कर्मचारी को अपनी तरफ से 10 प्रतिशत ही कॉन्ट्रिब्यूशन देना होगा।
  •  स्कीम के तहत सरकार अपनी तरफ से कॉन्ट्रिब्यूशन 14% से बढ़ाकर 18.5% करेगी ।