Bengaluru : प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते कांग्रेस नेता को हार्ट अटैक, मौत
RNE Network, Bengluru.
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति देने के विरोध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे एक कांग्रेस नेता को बोलते-बोलते अचानक हार्ट अटैक आया और हॉस्पिटल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया।
ऐसे हुई घटना :
दरअसल कर्नाटक के बेंगलुरु में सोमवार को यह घटना सामने आई। MUDA घोटाले के सिलसिले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ अभियोजन की राज्यपाल द्वारा अनुमति दिए जाने के खिलाफ राज्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक संघ ने प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते समय एक कांग्रेस नेता अचानक ही बेहोश हो गए और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। मरने वाले कांग्रेस नेता की पहचान सीके रविचंद्रन के तौर पर हुई है।
कौन है रविचंद्रन :
जानकारी के अनुसार रविचंद्रन आरआर नगर के चन्नासांद्रा में रहते थे। वह एक निजी स्कूल चलाते थे कांग्रेस अभियान समिति के सदस्य थे। पीपुल्स स्ट्रगल और कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि के तौर पर सीके रविचंद्रन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। अभियोजन की अनुमति के खिलाफ बोलते समय उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ गया। पुलिस ने बताया कि कनिंघम रोड स्थित फोर्टिस अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
मुख्यमंत्री ने व्यक्त की संवेदना:
रविचंद्रन के निधन पर सीएम सिद्धारमैया ने कहा “संविधान और लोकतंत्र के अस्तित्व की इस लड़ाई में हमारे साथ रहे रविचंद्रन का निधन बहुत दुखद है। मैं प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले। सीएम सिद्धारमैया ने अपने एक्स अकाउंट में संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मैं उनके शोक संतप्त परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के साथ हूं।”