रोडवेज इंस्पेक्टर जांच की वीडियोग्राफी करेंगे, ETIM से मिलेगी OK riport
RNE, Network
रोडवेज बसों में परिचालकों की ओर से की जाने वाली संभावित चोरी रोकने और रोडवेज का राजस्व बढ़ाने के लिए अब राजस्थान रोडवेज पथ परिवहन निगम ने नई व्यवस्था शुरू की है।
अब रोडवेज बस का निरीक्षण करने वाले निरीक्षण दल की ओर से यात्रियों की बस के टिकट की जांच के दौरान वीडियोग्राफी कराई जायेगी। बस में प्रवेश से लेकर बस की जांच पूरी करने तक की वीडियोग्राफी होगी।
इसके अलावा सभी यात्रियों की टिकट मिलने पर ईटीआईएम मशीन से ओके रिपोर्ट की दो प्रतियां निकाली जायेगी। एक प्रति परिचालक व एक निरीक्षण दल के पास रहेगी। रोडवेज ने इस संबंध में सभी आगार प्रबंधकों को आदेश जारी किए हैं।