रथयात्रा: जगन्नाथजी की झलक पाने उमड़े श्रद्धालु, रथ खींचकर धन्य हुए
RNE Bikaner.
उड़ीसा के जगन्नाथ मंदिर से लेकर देशभर के लगभग हर हिस्से में रविवार को जगन्नाथजी की रथयात्रा निकाली गई और इसमें लाखों श्रद्धालुओं ने भागीदारी निभाई। बीकानेर में भी धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकली। नयाकुआं स्थित जगन्नाथ मंदिर में ठाकुरजी के मंदिर से बाहर पधारते दर्शन करने और रथ तक ले जाते हुए दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ लगी रही। जिन्होंने इस दौरान स्पर्श सुख ले लिया वे खुद को धन्य मानने लगे। इसके साथ ही जब ठाकुरजी रथ पर सवार हो गए तो उस रथ को खींचने में अपना हाथ लगाकर भी पुण्यलाभ कमाया।
यहां से रवाना हुई रथयात्रा, ये रहे मौजूद:
बीकानेर में पंच मंदिर के सामने स्थित जगन्नाथजी मंदिर में कई दिनों से रथयात्रा की तैयारियां चल रही थी। रविवार को भी सुबह से विशेष पूजन का दौर शुरू हो गया। शाम होने से पहले रथों को सजाया, संवारा गया। ठाकुरजी का विशेष श्रृंगार हुआ और उन्हें निज मंदिर से बाहर लाये। बाहर मैदान में कई देर तक पूजन, भजन और धार्मिक आयोजन चले। इसके बाद रथों पर सवार किया गया।
केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, उद्यमी शिवरतन अग्रवाल ‘फन्ना बाबू’, भाजपा नेता सत्यप्रकाश आचार्य, उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी.पच्चीसिया सहित बड़ी तादाद में राजनेता, उद्यमी, सामाजिक-धार्मिक प्रतिनिधि और श्रद्धालु मौजूद रहे।
जेलरोड स्थित मंदिर से रवाना हुई रथयात्रा ससुराल में कोटगेट, महात्मा गांधी मार्ग होते हुए रतनबिहारी पार्क पहुंची। अब ठाकुरजी कुछ दिन यहीं विराजेंगे और हर दिन उनकी विशेष सेवा-पूजा होगी।