
नागौर में आरएसएस के प्रशिक्षण में भागवत ने किया स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन
RNE, NETWORK.
नागौर शहर के शारदा बाल निकेतन में इन दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 20 दिवसीय शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम आयोजित किया जा रहा है। आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत भी इस शिविर के लिए नागौर प्रवास पर आये हुए है।
प्रदेश के जोधपुर, जयपुर व चितौड़गढ़ प्रान्त के 40 वर्ष की आयु तक के 284 स्वयंसेवको के इस प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कल स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। भागवत ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए ऊर्जा, व्यवहार, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये।