
भागवत बोले, ओरंगजेब का वंशज मानने वालों को छोड़ सबका शाखा में स्वागत, सरसंघचालक जी ने कहा, कोई भेदभाव नहीं
RNE Network.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( आरएसएस ) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने संघ की शाखा में मुसलमानों की सशर्त एंट्री की बात कही है। वाराणसी की लाजपत नगर पार्क शाखा में एक स्वयंसेवक ने भागवत से मुस्लिम पड़ोसी को शाखा में लाने पर सवाल किया था।इस पर भागवत ने कहा कि संघ की शाखा के दरवाजे उन सभी के लिए खुले हैं, जो भारत माता की जय बोलते हैं और भगवा ध्वज का सम्मान करते हैं। संघ की विचारधारा में पूजा पद्धति के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है। हमारे जाति, पंथ, सम्प्रदाय अलग अलग हो सकते हैं, पर संस्कृति तो एक ही है।
संघ की शाखा में सभी का स्वागत है। बस उन्हें छोड़कर जो खुद को ओरंगजेब का वंशज मानते हैं। अखंड भारत बनाने के सवाल पर भागवत ने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि यह विचार व्यावहारिक नहीं है, पर सच यह है कि ऐसा संभव है।