Skip to main content

भागवत बोले, हमें भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए मजबूत होना होगा

RNE, NETWORK.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि इजराइल छोटा सा देश है, लेकिन उसमें राष्ट्रभक्ति कूट कूटकर भरी हुई है। हमें भी भारत की दुनिया में प्रतिष्ठा बनाने के लिए देश को मजबूत बनाना होगा।

अपने प्रवास के तीसरे दिन शनिवार शाम बारां में कृषि उपज मंडी परिसर में स्वयंसेवक एकत्रीकरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को अपनी सुरक्षा के लिए भाषा, जाति, प्रान्त के भेद व विवाद मिटाकर संगठित होना चाहिए। भागवत ने कहा कि मैं और मेरा परिवार मात्र से समाज नहीं बनता, बल्कि हमें समाज की सर्वांगीण चिंता करनी होगी।