
भाई जान बोले, जितनी उम्र लिखी होगी, उतनी जिएंगे, लॉरेंस गैंग की धमकियों पर मुंह खोला आखिर सलमान खान ने
RNE Network.
बॉलीवुड के भाई जान और सफल फिल्म अभिनेता सलमान खान ने आखिर उनको लॉरेंस गैंग की तरफ से मिल रही धमकियों पर मुंह खोला है। कड़ी सुरक्षा में रहने और कहीं निकलने वाले अभिनेता की देश में बड़ी फैन फॉलोइंग है।अभिनेता सलमान खान ने लॉरेंस विश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि भगवान – अल्लाह ने जितनी उम्र लिखी होगी, उतनी जरूर जिएंगे। सुरक्षा बढ़ाने पर सलमान ने कहा, कभी कभी इतने लोगों को साथ लेकर चलने में दिक्कत हो जाती है।