सीएम भजनलाल, डिप्टी सीएम बैरवा का दक्षिण कोरिया से सूट-बूट वाला लुक आया सामने
RNE, NETWORK.
कुर्ता-पायजामा और गले में दुपट्टा, यह राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सामान्य लुक है। वे सीएम बनने के बाद अब तक अधिकांश समय इसी लुक में दिखे हैं। हां, कुछ दिन पहले शर्ट-पेंट में दिखे लेकिन अब अचानक भजनलाल शर्मा का ऐसा लुक सामने आया है जिसे देखकर राजस्थान के लोग हैरान है।
यह लुक है सूट-बूट वाले सीएम का। व्हाहट चैक शर्ट पर चैक का क्रीमी कोट और डार्क कलर की पेंट में दिखे भजनलाल का यह नया लुक दक्षिण कोरिया से सामने आया है। सिर्फ सीएम भजनलाल ही नहीं डिप्टी सीएम डा.प्रेमचंद बैरवा भी सूट-बूट में नजर आ रहे हैं।
दरअसल सीएम भजनलाल और डिप्टी सीएम डा.प्रेमचंद बैरवा इन दिनों दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा पर हैं। ‘राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट-2024‘ के लिये उद्यमियों-निवेशकों राजस्थान आमंत्रित करने के लिये वे वहां निवेशकों से मिल रहे हैं।
इसी कड़ी में आज दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में “राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 2024” के पर्यटन रोड शो हुआ जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा ने दक्षिण कोरिया एवं भारत के उद्योग जगत के सम्मानित प्रतिनिधियों को संबोधित किया।
कोरियावासियों से सीएम बोले-राजस्थान में निवेश का लाभ उठाएं :
इस अवसर पर दक्षिण कोरिया और भारत की समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत का स्मरण करते हुए, दोनों देशों के मध्य व्यापार एवं निवेश के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही, सभी उपस्थित उद्यमियों से राजस्थान में निवेश के अवसरों का लाभ उठाने का आग्रह किया।
सीएम भजन लाल ने कहा, ‘विकसित भारत, विकसित राजस्थान’ के संकल्प की प्राप्ति हेतु हमारी सरकार राज्य में निवेश को प्रोत्साहित करने और उद्यमियों को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूर्णतया प्रतिबद्ध है।
डिप्टी सीएम डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा ने कहा, मुख्यमंत्री की ओर से नई पर्यटन नीतियों, प्रोत्साहन योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। इससे दक्षिण कोरियाई निवेशकों में राजस्थान के प्रति रुचि जागृत हुई है।