Skip to main content

मंत्री परिषद की बैठक टली, तीस मिनट की इस बैठक में लिए जाएंगे बड़े फैसले

RNE, NETWORK.

राज्य की भजनलाल कैबिनेट की महत्त्वपूर्ण बैठक कल सुबह 11 बजे होगी। यह बैठक 30 मिनट की होगी। इसके बाद 11.30 बजे मंत्री परिषद की बैठक होगी। बैठकों का एजेंडा हालांकि अभी तक जारी नहीं हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस महत्ती बैठक में राजस्थान राइजिंग समिट में हुए एमओयू की क्रियान्विति पर निर्णय होंगे। इसके लिए भूमि आवंटन, नियमों में बदलाव आदि के निर्णय किये जायेंगे। सौर ऊर्जा के प्लांट के लिए भू आवंटन पर भी निर्णय सम्भव है। राज्य के संविदा कर्मचारी अर्से से नियमित करने की मांग कर रहे हैं। कैबिनेट में इस पर भी बात हो सकती। कई नये नियम, नियमों में बदलाव, आवंटन आदि के निर्णय की संभावना जताई जा रही है।