Skip to main content

भजनलाल सरकार एक्शन मोड में, अवैध गतिविधियों पर लगातार शिकंजा कस रही

आरएनई,स्टेट ब्युरो।

भजनलाल सरकार एक और यहां संगठित अपराधियों, भूमाफियो के अलावा खनन माफियो पर शिकंजा कस रही है दूसरी और प्रशासन में भ्रष्टाचार के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सहकारिता मंत्री गौतम कुमार ने सहकारिता विभाग के दो अधिकारियों को सस्पेंड करने के साथ एक अधिकारी को बर्खास्त कर दिया है।सहकारिता मंत्री गौतम कुमार ने बताया कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की जो प्रतिबद्धता है, उसको मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने बयानों के माध्यम से सार्वजनिक किया है. हमारी सरकार के दो महीने के कार्यकाल में जिस प्रकार से वह काम कर रहे हैं, वह हम सबके सामने हैं. ऐसे में कोऑपरेटिव में भी जो भी शिकायतें आती हैं, उनकी जांच करवा कर जो भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि दोषी पाए जाते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है. हमने कुछ कार्रवाईयां भी की हैं. सहकारिता मंत्री कहा कि हम अभी एक्शन मोड में हैं।

‘ लगातार खुल रही है कोऑपरेटिव सोसाइटी ‘

सहकारिता मंत्री गौतम कुमार ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहां कि कोऑपरेटिव सोसाइटी लगातार खुल रही हैं. कोऑपरेटिव सोसाइटी खुलना कोई पाप नहीं है. अगर उसमें कोई अपराध होता है, तो वह भ्रष्टाचार और पाप है. उन अपराधों को लेकर हमारा सहकारिता विभाग सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित है. हमारे विभाग में मैंने पहले दिन से ही कहां है कि हमारी सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है।

गौतम कुमार ने कहा कि हम हमारे विभाग में भी कठोर कार्रवाई करेंगे. हमारे पास जो भी शिकायत आएगी, उस पर कठोर कार्रवाई करके दोषी को दंडित करने का काम भी हमारा विभाग करेगा. अगर किसी निवेशक का पैसा रुकता है, तो उसकी भी जिम्मेदारी हमारी है और हम उस निवेशक का पैसा दिलवाने का काम भी करेंगे।