Bharat Bandh : बीकानेर में सड़कों पर बंद समर्थक, चप्पे-चप्पे पर पुलिस
- दुकानें बंद, नारे लगाते, नीले झंडे वाली टोलियों की गश्त
- भारत बंद: बीकानेर में सड़कों पर बंद समर्थक, चप्पे-चप्पे पर पुलिस
- बिहार में ट्रेन रोकी, यूपी में भड़काऊ भाषण के वायरल वीडियो पर एफआईआर
- राजस्थान के भरतपुर में नेट बंद, असुरक्षा हो तो रोडवेज बसें डिपो से बाहर नहीं निकालने का आदेश
RNE Network.
एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भारत बंद का देशभर में व्यापाक असर दिख रहा है। बिहार में ट्रेनें रोकने के समाचार है। यूपी में भड़काऊ वीडियो वायरल होने और इसमें मुख्यमंत्री योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी होने के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। हैरानी की बात यह है कि खुद को भीम आर्मी का कार्यकर्ता कहने वाले शख्स के भाषण का यह वीडियो एक पुलिस लाइन के सामने का है।
राजस्थान में जबरदस्त एहतियात:
राजस्थान के 16 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं। यहां सड़क पर रोडवेज बसें भी दिखाई नहीं दे रही। सरकार ने पहले ही आदेश दे दिया था कि असुरक्षा की स्थिति दिखें तो बसों को डिपो में ही खड़ा करें। भरतपुर जिले में नेट बंद कर दिया गया है। इस बीच सुबह से ही सड़कों पर नीले झंडे थामे कार्यकर्ताओं की टोलियां घूम रही हैं, नारे लगा रही है। बीकानेर, जयपुर, सीकर, अजमेर, सवाई माधोपुर आदि शहरों के बाजारों में बंद का बड़ा असर दिख रहा है।
बीकानेर में सड़कों पर बंद समर्थकों की टोलियां:
बीकानेर शहर में बीती रात से ही बंद समर्थक और प्रशासन दोनों ही अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हैं। बंद समर्थकों ने आनंद निकेतन मंे मीटिंग की। इसमें बंद की रणनीति पर चर्चा के साथ ही टोलियां बनाई गई। इसकी जिम्मेदारी अलग-अलग इलाकावार दी गई।
बुधवार सुबह से ही ये टोलियां सड़क पर नजर आने लगी। हाथों मंे नीले झंडे, सिर पर नीली पट्टी बांधे नारे लगाते युवकों की टोलियां बाजार में यूं घूम रही है मानों गश्त कर रही है। कहीं, किसी भी दुकान का दरवाजा या शटर खुला दिखते ही बंद करवाने एक साथ उस ओर झपटने को तैयार। ऐसे में व्यापारियों ने भी सुबह से दुकानें नहीं खोली है।
अलबत्ता पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनातै है। अधिकारी शहर में घूमकर हालात का जायजा ले रहे हैं। जहां भी ये टोलियां घूम रही है इनके पीछे पुलिस का दस्ता लगा रहता है। इस वजह से अब तक कहीं कोई झड़प या अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
पुलिस अधिकारियों ने अभय कमांड सेंटर को कंट्रोलिंग पाइंट बना लिया है। यहां से शहर के हर हिस्से की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
मंगलवार को देर रात को ही आईजी ओमप्रकाश संभागीय आयुक्त वंदिता सिंघवी, कलेक्टर नम्रता वृष्णि, एसपी तेजस्वनी गौतम सहित अधिकारियों ने इस कंट्रोल रूम में बैठकर अलग-अलग इलाकों पर नजर रखने के लिए जिम्मेदार तय किये।
कलेक्टर ने इससे पहले 19 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये जो किसी भी तरह की गड़बड़ होने पर पुलिस के साथ समन्वय करते हुए मौके पर निर्णय ले सकें। इस बीच देशभर से भारत बंद की तस्वीरें सामने आ रही हैं। कई जगह सड़क पर रास्ता रोकने के लिए टायर जलाकर रखे गए हैं।