भवानी भाई को पुण्यतिथि पर याद किया, वत्सस बोले-आदर्श जननेता थे भवानी भाई
RNE Bikaner.
राजस्थान खादी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष, बीकानेर के प्रथम प्रत्यक्ष निर्वाचित महापौर, जन नेता भवानीशंकर शर्मा “भानी भाई” की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
अध्यक्षता करते हुए कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया की निदेशक कामिनी बिमल भोजक मैया ने कहा कि राजनीति के क्षेत्र में भवानी शंकर शर्मा जी जैसा सरल सहज, और सौम्यता की छवि वाला राजनेता आज की तारीख में मिलना नामुमकिन है।
शाकद्वीपीय ब्राह्मण बंधु ट्रस्ट के अध्यक्ष आर के शर्मा ने कहा कि भवानी भाई जैसे व्यक्ति आज की राजनीति के क्षेत्र के लिए नितान्त आवश्यक हो जाते है। मूल्य आधारित राजनीति का जिस तरह से क्षरण हो रहा है उस दौर भवानी भाई जैसे सैद्धांतिक व्यक्ति याद आते हैं।
मुख्य वक्ता भाई बंधु चेरिटेबल ट्रस्ट के महामंत्री नितिन वत्सस ने विस्तार से भवानी भाई के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। कहा, ब्लॉक की राजनीति से निकलकर प्रदेश के संगठन महामंत्री, खादी बोर्ड अध्यक्ष, जिला प्रमुख, दो बार न्यास अध्यक्ष, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रहने के साथ ही बीकानेर शहर से सीधे निर्वाचित होने वाले प्रथम राजनीतिज्ञ भवानी शंकर शर्मा थे।[ उनके जैसे सरल सहज आदर्शों पर चलने वाले राजनीतिज्ञ होना बहुत बड़ी बात होती है। आम आदमी की तकलीफों को दूर करने के लिए सदैव कार्य करने वाले व्यक्ति भवानी शंकर शर्मा अपने मृदु व्यवहार के कारण ही भानी भाई नाम से मशहूर रहे।
बी एस एन एल के पूर्व महाप्रबंधक महेश भोजक, व्यवसायी मनमोहन शर्मा, युवा नेता राजेश शर्मा, नरेंद्र शर्मा, शिक्षाविद् जेठमल शर्मा, जुगल किशोर शर्मा, राजेंद्र शर्मा , एडवोकेट राधेश्याम शर्मा आदि ने विचार रखे।