
Bhilwara : ओवरब्रिज के पास चलते कंटेनर में आग, अंदर रखे सिलेंडर फटते गए, धमाकों से दहला राजमार्ग
RNE Bhilwara.
भीलवाड़ा-अजमेर हाईवे पर वैल्डिंग सिलेंडरों से भरे कंटेनर में आग लग गई। देखते एक के बाद एक सिलेंडरों में धमाके होने से हाइवे दहल उठा। रोड पर अफरा तफरी मच गई और राहगीर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
लगभग एक घंटे हाईवे पर आग में जलते कंटेनर में सिलेंडर फटते रहे। जलते टुकड़े उछलकर दूर तक गिरते गए। इससे आस पास के कुछ खेतों में भी आग लग गई। हाइवे पर आवाजाही रोक दी गई जिससे वाहनों की लम्बी कतार लग गई। आखिरकार भीलवाड़ा से पहुंची दमकलों ने आग पर काबू पाया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू समेत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जानिए कहां से कहां जा रहा था कंटेनर :
प्राप्त जानकारी के अनुसार वैल्डिंग सिलेंडरों से भरा कंटेनर गुडगांव से महाराष्ट्र के वापी जा रहा था। भीलवाड़ा के मांडल थाना क्षेत्र में अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग से कंटेनर के निकलते वक्त रायसिंगपुरा के निकट एक टायर में आग लग गई। उसके बाद टायर फटने से कंटेनर ने आग पकड़ ली। पलभर में कंटेनर आग की लपटों से घिर गया। चालक चन्द्र शेखर प्रजापत व मौके पर मदद के लिए आए लोग माजरा समझ पाते इससे पहले कंटेनर में रखे सिलेंडरों में धमाके शुरू हो गए।
घटना में निकट पम्प पर कार्यरत पुणे निवासी उत्तम खुटाले (25 ) को आंशिक चोंट आई। इस दौरान आवागमन बाधित रहा। वाहनों की लम्बी कतार लगी रही।