
भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल का बीकानेर पहुँचने पर अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने किया स्वागत व सम्मान
- विनोद बाफना के नेतृत्व में समाज बंधु हुवे शामिल
RNE, BIKANER .
अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष विनोद बाफना के नेतृत्व में भीलवाड़ा सांसद व अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संभाग प्रभारी दामोदर अग्रवाल का बीकानेर पहुचंने पर भव्य स्वागत किया गया।
प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने के लिए बीकानेर आगमन पर समाज बंधुओं द्वारा स्वागत व सम्मान के दौरान भीलवाडा सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि मेहमान नवाजी के लिए बीकानेर का नाम पूरे भारत में विख्यात है। वह आज मोदी जी सभा से लेकर यहां तक देखने को मिल रहा है। मैं जब भी बीकानेर आया हूँ यहा के लोगों ने मुझे स्नेह व आशीर्वाद सदैव दिया है। इसके लिए में अध्यक्षजी का आभार व्यक्त करता हूँ।
वैश्य महासम्मेलन के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष विनोद बाफना ने बताया कि बहुत ही कम समय में यह सम्मान कार्यक्रम रखा गया सांसद महोदय ने अपने अतिव्यस्तम कार्यक्रम में भी समय निकाला उसके लिये हम गौरवान्वित हैं । आज निवृतमान अध्यक्ष जुगल राठी महिला ईकाई अध्यक्ष ममता राठी, जिला महामंत्री किशन लोहिया, युथ विंग के महामंत्री किशन अग्रवाल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय बाफना, लोकेश करनाणी उपस्थित रहें।