पकड़ा गया भीमला : पुलिस को धता बता बाइक पर भागा, रेलवे क्रॉसिंग पर टकराया, गिरा, टांगे टूटी, पकड़ा गया
- ‘मौत के कुएं’ का बाइकर अपराधी मोडिफाइड बाइक को 170 तक चलाकर हर पुलिस को चिढ़ाता हुआ निकल जाता
- बीकानेर में व्यापारी को चाकू मारकर डेढ़ लाख लूटे थे, पुलिस ने रखा था 10 हजार ईनाम
- तीन महीनों से तलाश रही थी बीकानेर पुलिस
- राजस्थान के बाड़मेर, नागौर, चूरू, बीकानेर में 13 मामले चल रहे
RNE Bikaner.
‘धूम.2‘ फिल्म कमाबेश सभी ने देखी है जिसमें बदमाश रितिक रोशन पुलिस अभिषेक बच्चन के बीच सबसे बड़ा कोई खेल होता है तो वह पीछा करने का और बाइकर अपराधी धता बताकर निकल जाता है। बीकानेर या कहें तो राजस्थान पुलिस भी ऐसे ही एक बाइकर अपराधी से पिछले लंबे समय से जूझ रही थी जो आखिरकर बीकानेर पुलिस के कब्जे में आ गया।
राजस्थान के कई जिलों की पुलिस कर रही थी तलाश :
यहां बात कर रहे हैं बीकानेर के मुक्ताप्रसाद कॉलोनी थाना पुलिस की ओर से पकड़े गये 10 हजार के ईनामी बदमाश भीयांराम उर्फ भीमला की। तीन महीने पहले एक व्यापारी को चाकू मारकर लूटने के मामले में भीमला की तलाश थी। कुछ इसी तरह नागौर, बाड़मेर, चूरू जिलों की पुलिस भी उसे ढूंढ़ रही थी। उसके खिलाफ 13 मामले लंबित हैं।
यूं हाथ से निकल जाता :
पुलिस को उसकी मौजूदगी का इनपुट मिलता और वहां पुलिस टीम पहुंचती तब तक वह निकल जाता। कभी-कभी तो पुलिस के सामने ही अपना बाइक को फर्राटे देते हुए निकल जाता और पुलिस की बोलेरो गाड़ी उसकी स्पीड के आगे नाकाम हो जाती है। इसी अपराधी को रविवार को बीकानेर के मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
ऐसे पकड़ा गया भीमला :
मुक्ताप्रसाद थानाधिकारी धीरेन्द्रसिंह शेखावत कहते हैं, भीमला पुलिस की बोलेरो की स्पीड को गच्चा देकर अपनी बाइक पर निकल जाता। इस बार भी वह आगे बाइक पर भाग रहा था और पुलिस टीम उसके पीछे थीं। वह काफी आगे था लेकिन बीछवाल क्रॉसिंग पर टकराया। गाड़ी से गिरा और पकड़ा गया। हॉस्पिटल ले जाकर दिखाया तो उसकी टांगों में फ्रेक्चर बताया गया है।
जानिये आखिर कैसे भाग जाता था भीमला :
भीमला के पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहने और हर बार भाग जाने की वजह जानकर हैरानी होगी। वजह यह है कि भीमला एक सुपर बाइकर है और किसी जमाने में सर्कस में होने वाले ‘मौत के कुएं’ मंे बाइक चलाता था। थानाधिकारी धीरेन्द्रसिंह शेखावत बताते हैं उसने अपनी बाइक को इस कदर मोडिफाइड कर रखा है कि वह उसे 150 से 170 की स्पीड तक भी ले जाता है। कई पुर्जे सुपरबाइक के लगा रखे हैं। ऐसे में वह हर बार वारदात कर अपनी बाइक पर ही एक से दूसरे जिलों के बीच घूमता रहता। कुछ दिन एक जगह रूकता। किराये का कमरा लेता। वहां वारदात कर निकल जाता।
बीकानेर में इस वारदात को दिया था अंजाम:
भीमला ने 16 अक्टूबर 2024 को बीकानेर के करणी रीको इंडस्ट्रीयल एरिया में एक व्यापारी को उस वक्त लूटा जब वह अपनी बाइक पर फैक्ट्री से घर जा रहा था। भीमला अपनी बाइक पर उसके आगे पहुंचा। चाकू मारा और लगभग डेढ़ लाख रूपए लेकर चंपत हो गया। घायल व्यापारी को गंभीर चोटें आईं।
IG, SP से थानेदार तक सब के लिए थी बड़ी टास्क :
बीकानेर पुलिस के लिए भीमला का गिरफ्तार करने एक बड़ी टास्क की तरह हो गया था। यही वजह है कि ओमप्रकाश (IPS) पुलिस महानिरीक्षक रेंज बीकानेर, कावेन्द्र सिंह सागर (IPS) जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर, सौरभ तिवाडी (RPS) अति पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर, श्रवणदास संत आरपीएस तक लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे। इसी निकट सुपरविजन में धीरेन्द्रसिंह पुनि थानाधिकारी मुक्ताप्रसाद नगर, दीपक यादव सउनि प्रभारी साईबर सैल की टीमों का गठन किया गया। 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया। इन टीमों ने लगातार इनपुट के आधार पर कार्रवाई करते हुए आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा आरोपी भींयाराम उर्फ भीमसेन उर्फ भीमला पर 10000 रूपये के ईनाम की घोषणा की गई थी। उक्त टीम ने पिछले कई दिनों से लगातार प्रयास करते हुये कड़ी से कडी जोडते हुये मुल्जिम से जुडे हुये लोगो व संदिग्ध स्थानों पर लगातार निगरानी रखी गयी। साईबर सैल ने मुल्जिम आरोपी भींयाराम उर्फ भीमसेन उर्फ भीमला से जुडी संदिग्ध गतिविधियों पर रोजाना मॉनिटरींग करते तथा पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचनाओं व तकनिकी विश्लेषण करते हुये मुल्जिम आरोपी भींयाराम उर्फ भीमसेन उर्फ भीमला के बारे में आसूचना प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस टीम मुताबिक इनपुट के आरोपी आरोपी भींयाराम को गिरफ्तार किया गया। जिससे दो चोरी की मोटरसाईकिल व वारदात मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल जब्त की गई। आरोपी अव्वल दर्जे का चोर व लूट की वारदाते करने का आदि है जिसके विरुद्ध पूर्व मे लूट व चोरी के आधा दर्जन प्रकरण पंजिबद्ध हो रखे है। गिरफतार आरोपी भींयाराम उर्फ भीमला से पुछताछ व अनुसंधान जारी है जिससे शहर में हुऐ वाहन चोरीयो व अन्य चोरीयों का खुलासा होने की संभावना है।