Skip to main content

Bhiwani : मालगाड़ी पटरी से उतरी, 01 ट्रेन रद्द, 08 आंशिक रद्द, 04 का रास्ता बदल

Bikaner : ट्रेन पटरी से उतरी, 13 गाड़ियां प्रभावित

RNE Bikaner.

रेलवे बीकानेर मंडल में एक ट्रेन पटरी से उतरी । घंटों बाद भी इस ट्रेक को सुचारु नहीं किया जा सका है। ऐसे में यहां से गुजरने वाली एक ट्रेन को रद्द किया गया है। इसके साथ 08 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है। मतलब ये कि 08 अपना रोजमर्रा का सफर पूरा नहीं करेगी। इसके साथ ही चार ट्रेनों का रास्ता बदल गया है। मतलब यह कि इस हादसे से अब तक 13 ट्रेनें प्रभावित होने के समाचार मिले हैं।

जानिये कब, कहां, कौनसी ट्रेन पटरी से उतरी :

बीकानेर रेल मंडल के भिवानी में रात करीब ढाई बजे एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे ट्रेक पर एक सांड आ जाने से मालगाड़ी का इंजन और दो डब्बे पटरी से उतर गए। इस कारण कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन रेलवे ट्रेक अवरुद्ध हो गया। जिसके कारण कई ट्रेन आंशिक रद्द करनी पड़ी और कई ट्रेनों का रूट बदला है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रात को करीब ढाई बजे के आसपास मालगाड़ी पटरी से उतर गई। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि रूट को दुरुस्त करने का काम तेजी से जारी है।

एक ट्रेन रद्द, बाकी ये ट्रेनें हुई प्रभावित :

रद्द : गाडी संख्या 04787, भिवानी-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 08.08.24 को रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द रेलसेवाएं :

  1. गाडी संख्या 14706, ढेहर का बालाजी – भिवानी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 07.08.24 को ढेहर का बालाजी से प्रस्थान की है, मानहेरू – भिवानी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।
  2. गाडी संख्या 14738, तिलक ब्रिज – भिवानी एक्सप्रेस एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 07.08.24 को तिलक ब्रिज से प्रस्थान की है, भिवानी सिटी– भिवानी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।
  3. गाडी संख्या 14085, तिलक ब्रिज – सिरसा एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 07.08.24 को तिलक ब्रिज से प्रस्थान की है, चरखी दादरी – सिरसा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।
  4. गाडी संख्या 14796, कालका – भिवानी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 07.08.24 को कालका से प्रस्थान की है, भिवानी सिटी– भिवानी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  5. गाडी संख्या 04781, बठिण्डा – रेवाड़ी रेलसेवा दिनांक 07.08.24 को बठिण्डा से प्रस्थान की है, बवानी खेड़ा – रेवाड़ी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  6. गाडी संख्या 04788, रेवाड़ी – भिवानी रेलसेवा दिनांक 07.08.24 को बठिण्डा से प्रस्थान की है, सुधराना – भिवानी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  7. गाडी संख्या 04789, रेवाडी-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.08.24 को रेवाड़ी के स्थान पर सादुलपुर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा रेवाड़ी – सादुलपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  8. गाडी संख्या 04782, रेवाड़ी–बठिंडा रेलसेवा दिनांक 08.08.24 को भिवानी से संचालित की जाएगी अर्थात रेवाड़ी–भिवानी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।

प्रारम्भिक स्टेशन से इनका रूट बदला :

  1. गाडी संख्या 12984, चंडीगढ़-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 07.08.24 को चंडीगढ़ से प्रस्थान की है वह रोहतक – भिवानी – रेवाड़ी के बजाय परिवर्तित मार्ग रोहतक- रेवाड़ी होकर संचालित होगी।
  2. गाडी संख्या 19613, अजमेर – अमृतसर रेलसेवा जो दिनांक 07.08.24 को चंडीगढ़ से प्रस्थान की है वह रेवाड़ी – भिवानी – हिसार– जाखल के बजाय परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी – रोहतक – जींद – जाखल होकर संचालित होगी।
  3. गाडी संख्या 14733, बठिण्डा – जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 07.08.24 को चंडीगढ़ से प्रस्थान की है वह हिसार – भिवानी – रेवाड़ी के बजाय परिवर्तित मार्ग हिसार – सादुलपुर होकर संचालित होगी।
  4. गाडी संख्या 14716, जयपुर – हिसार रेलसेवा जो दिनांक 07 .08.24 को चंडीगढ़ से प्रस्थान की है वह रेवाड़ी – भिवानी – हिसार के बजाय परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी –सादुलपुर होकर संचालित होगी।