BHU के कुलाधिपति गिरिधर मालवीय का निधन, प्रयागराज में ली अंतिम सांस
RNE Network.
BHU के रिटायर्ड चांसलर और महामना मदन मोहना मालवीय के पौत्र गिरधर मालवीय का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन सहित बड़ी तादाद देशभर से लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने प्रयागराज पहुंचे।
कुलाधिपति जस्टिस गिरधर मालवीय पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। कमजोर स्वास्थ्य के बावजूद बीएचयू के दीक्षांत समारोह में वे ह्वीलचेयर पर आए थे। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक भी रह चुके हैं।
कोलकाता ले जाने बेटा लाया था विशेष विमान :
न्यायमूर्ति गिरधर मालवीय की हालत स्थिर होने की वजह से उन्हें कोलकाता ले जाने के लिए आईपीएस अफसर पुत्र मनोज मालवीय विशेष विमान लेकर रविवार की रात को ही प्रयागराज आ गए। बहू जया मालवीय देखरेख के लिए हफ्ते भर पहले ही आ गई थीं। तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका।
उन्होंने लंबे समय तक न्यायपालिका में सेवाएं दीं और अपनी अलग पहचान बनाई। बीएचयू से उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और लॉ में ग्रेजुएशन किया था। उन्हें दो बार महामना मालवीय मिशन का राष्ट्रीय प्रमुख भी नियुक्त किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के प्रपौत्र गिरिधर मालवीय जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उनका जाना शिक्षा जगत के साथ-साथ पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। गंगा सफाई अभियान में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
न्यायिक सेवा में अपने कार्यों से भी उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। मुझे कई बार उनसे निजी तौर पर मिलने का सौभाग्य मिला। 2014 और 2019 में वाराणसी के मेरे संसदीय क्षेत्र से वे प्रस्तावक रहे थे, जो मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगा। शोक की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों को संबल प्रदान करे।