Skip to main content

Rajasthan: ‘भुट्टा पार्टी’ में संघ नेता निंबाराम, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम, विधानसभाध्यक्ष देवनानी, शिक्ष मंत्री दिलावर

RNE NETWORK, JHALAWAR

राजस्थान में आज एक पार्टी सबसे ज्यादा चर्चित है जिसका नाम है ‘भुट्टा पार्टी।’ संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के घर हुई इस पार्टी में आरएसएस के निंबाराम, विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सहित कई नेता, संघ पदाधिकारी शामिल हुए। जिस घर में यह पार्टी हुई उसके बाहर बड़ी तादाद में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी चौकन्ना खड़े रहे अंदर देशी खाने, भुट्टा चबाने के साथ ही गप्प गोष्ठियों का दौर चलता रहा। माना जा रहा है कि इस अनौपचारिक गोष्ठी में कई रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई जिसके परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगे।


कैसे पार्टी, कहां हुई:
दरअसल यह भुट्टा पार्टी राजस्थान में झालावाड़ जिले के कनवाड़ी गांव में हुई। दरअसल संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रकाशचंद गुप्ता के आवास पर हर साल की तरह इस बार भी भुट्टा पार्टी का आयोजन किया गया। इस पार्टी में केंद्र-राज्य के मंत्रियों, संघ के पदाधिकारियों का जमावड़ा रहा। यहां मौजूद मंत्री तथा संघ के पदाधिकारियों ने भुट्टे सहित देसी व्यंजन और भोजन का आनंद लिया।


यहां पहुंचे नेता रामकुंड बालाजी तथा केदारनाथ धाम मंदिर पहुंचे। वहां भगवान शिव का अभिषेक किया। इसके बाद रामकुंड बालाजी पहुंचकर बालाजी महाराज के दर्शन और आशीर्वाद लिया। इस भुट्टा पार्टी मीटिंग में केंद्रीय मंत्री मेघवाल, शिक्षा मंत्री दिलावर, विधानसभा अध्यक्ष देवनानी, राज्यमंत्री गौतम दक, संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी निंबाराम, ताराचंद गोयल तथा राजेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।