
Rajya sabha Election : ये सीटें असम व तमिलनाडु से रिक्त हो रही है, उन पर होगा चुनाव
RNE, NETWORK.
चुनाव आयोग, भारत सरकार अगले महीने जून में दो चुनाव करायेगा। 4 राज्यों की विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होंगे। इनके अलावा 2 राज्यों से रिक्त होने वाली राज्यसभा की सीटों के चुनाव भी अगले माह में होंगे। राज्यसभा के ये रिक्त सीटों पर द्विवार्षिक चुनाव है।
विधानसभा के उप चुनाव गुजरात, पश्चिम बंगाल, केरल तमिलनाडु में है। वहीं चुनाव आयोग ने राज्यसभा के लिए असम की उन 2 और तमिलनाडु से उन 6 सीटों के लिए 19 जून को चुनाव कराने की घोषणा की है जिनके लिए निर्वाचित वर्तमान सदस्यों का कार्यकाल जून – जुलाई में पूरा हो रहा है। असम में भाजपा की सरकार है तो तमिलनाडु में द्रमुक – कांग्रेस की सरकार है।