Skip to main content

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : 451 पुलिसकर्मी, 101 टीमें, 399 जगह दबिश, 104 गिरफ्तार 

  • इतने गिरफ्तार : 08 हिस्ट्री शीटर-ईनामी अपराधी
  • 07 एनडीपीएस एक्ट मे गिरफ्तार
  • 04 आबकारी एक्ट में गिरफ्तार
  • 01 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार
  • 09 स्थाई वांरटी गिरफ्तार, 56 वांरटी गिरफ्‌तार
  • 04 वांटेड मुल्जिम गिरफतार
  • 104 कुल गिरफ्तार 
  • 50 बदमाश 170 बीएनएसएस में पाबंद

RNE Bikaner. 

बीकानेर में बुधवार का दिन अपराधियों की कमर तोड़ने वाला रहा। पुलिस अलसुबह से कमर कसकर अपराधियों के ठिकानों पर दबिश देने पहुंच गई। किसी को सोते हुए उठाया तो कोई टॉयलेट से निकला तो सामने पुलिस थी। कोई आलीशान घर में आराम फरमाता पकड़ गया तो अपने अपराध के ठिकाने पर साजिशें करता धरा गया। किसी की लंबे समय से तलाश थी तो किसी का वारंट था। देखते ही देखते बीकानेर के लगभग हर थाने अपराधियों-आरोपियों के कतार लगने लगी और शाम होते-होते 104 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

दबंग तेजस्वनी की टीम ने किया कमाल : 

यह पूरी कार्रवाई एक खास योजना बनाकर की गई जिसे एरिया डोमिनेंस एक्टिविटी कहते है। सीधे तौर पर यह पूरा अभियान बीकानेर की दबंग महिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने खुद लीड किया। साथ में अधिकारियों, पुलिसकर्मियों का पूरा लवाजमा जुटा। इनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला बीकानेर दीपक शर्मा आरपीएस, प्यारेलाल शिवराण आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला बीकानेर के निकट सुपरविजन में कुल 101 पुलिस टीमों का गठन किया गया।

इन टीमों में 451 पुलिसकर्मी शामिल रहे। बीकानेर जिले में 399 स्थानों पर दबीशें दी गई। इस दौरान 08 हिस्ट्री शीटर-ईनामी अपराधी, 07 एनडीपीएस एक्ट, 04 आबकारी एक्ट, 01 आर्म्स एक्ट, 09 स्थाई वांरटी, 56 वांरटी, पूर्व में वांछित 04 मुल्जिम सहित कुल 104 को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही 50 बदमाशों को 170 बीएनएसएस के तहत पाबंद किया।

जानिये कहां, क्या बड़ी कार्रवाई : 

डीएसटी व पुलिस थाना नापासर की संयुक्त बडी कार्यवाही जिसमें लूणकरनसर थाने के 2 लाख रूपये की लूट के प्रकरण में डेढ़ माह से वांछित 20 हजार रूपये के ईनामी अपराधी विराट शर्मा को एक अवैध पिस्टल के साथ किया गया गिरफ्तार।

 

डीएसटी व पीएस नापासर के द्वारा पुलिस थाना कोलायत के हत्या के प्रयास के प्रकरण में वांछित 15 हजार रूपये का ईनामी अपराधी श्रवणसिंह को किया गया गिरफ्तार।

पुलिस थाना डूंगरगढ़ के चोरी के प्रकरण में वांछित 10 हजार रूपये का ईनामी अपराधी सोनू गिरफ्तार

पुलिस थाना लूणकरनसर में मारपीट के प्रकरण में 10 हजार रूपये का ईनामी अपराधी जगदीश को लूणकरनसर पुलिस के द्वारा किया गया गिरफ्तार।