Skip to main content

युवक को नहर में डुबाने वाले थे, पंजाब पहुंची बीकानेर पुलिस, एक महिला सहित पांच गिरफ्तार

आरएनई, बीकानेर।

बीकानेर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई को अंजाम देते हुए रातोंरात पंजाब पहुंचकर न केवल हनी ट्रेप के जरिये फंसाये गए एक युवक को बचाया वरन एक महिला सहित पांच आरोपियों का पंजाब से गिरफ्तार कर लाई। पूरा ऑपरेशन घटना के 12 घंटे में हो गया। राहत की बात यह है कि पुलिस समय पर पहुंच गई अन्यथा अपहणकर्ता युवक को नहर में डुबाने वाले थे।

मामला यह है:
जलालसर के रामलाल माली ने पुलिस में रिपोर्ट दी कि उसका भाई फूंसाराम लूणकरणसर जाने का कहकर घर से निकला शाम तक नहीं आया। फोन किया तो रिसीव नहीं किया। अगले दिन सुबह फोन आया तो कहा, पंजाब में रिश्ता देखने आया था, यहां कुछ लोगों ने बंधक बना लिया। महिला के साथ अश्लील वीडियो बना लिया। चार लाख रूपए मांग रहे हैं।

पुलिस की कार्रवाई:
जामसर थानाधिकारी रविकुमार मीणा ने बताया, अंतरराज्यीय और गंभीर मामला होने से एसपी तेजस्विनी गौतम की जानकारी मे पूरा मामला लाये। उन्होंने तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया ऐसे में रात को ही टीम पंजाब रवाना हुई। वहां पहुंचकर बंधक बनाये गए व्यक्ति से बात की और फिरौती के लिये अपहरणकर्ताओं से बात करवाने को कहा। इस पर अपहरणकर्ताओं को शक हो गया और उन्होंने फोन बंद कर लिया। अब तकनीकी मदद से पुलिस फिरोजपुर-मोगा रोड पर उस सुनसान जगह पहुंची जहां अपहरणकर्ताओं की गाड़ी थी।

थोड़ी देर होती तो जान ले लेते:
पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो अपहरणकर्ताओं को पहले ही शक हो चुका था। वे बंधक के हाथ-पांव और मुंह बांध चुके थे। उसे नहर में फेंकने वाले थे। ऐसे में थोड़ी देर हो जाती तो फुसाराम की जान जा सकती है। पुलिस ने तत्काल बंधक को छुड़ाया और मौके से एक महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जामसर थाना लाई।

बड़ी उम्र के कुंआरों को बनाते हैं निशाना:
अब तक हुई छानबीन में सामने आया है कि इस गैंग के लोग उन युवकों को निशाना बनाते हैं जिनकी उम्र ज्यादा हो गई लेकिन अब तक शादी नहीं हो रही। ऐसे लोगों को रिश्ता या सगाई करने का झांसा देते हैं। लड़की से बात करवाते हैं। पहली मुलाकात के लिए लड़की अकेले लड़के को बुलाती है। उसके पहुंचते ही पूरी गैंग साजिश को अंजाम देने में जुट जाती है।

तीन पंजाब के, दो राजस्थान के आरोपी गिरफ्तार:
मसीतावाली हैड, हनुमानगढ़ की नरेन्द्र कौर, अनूपगढ़ के परमजीतसिंह, फिरोजपुर पंजाब के भूपेन्द्रसिंह, अबोहर पंजाब के चुन्नीलाल, फिरोजपुर पंजाब बदलदेवसिंह को गिरफ्तार किया गया है।

ये पुलिस टीम:
ऑपरेशन को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी रविकुमार मीणा के साथ हैड कांस्टेबल विनोद कुमार, राजेश साध, जितेन्द्र कुमार, रामनिवास, ममता शामिल रहे।