Skip to main content

आरजेडी नेता सुभाष यादव के कई ठिकानों पर ईडी का सर्च ऑपरेशन जारी

आरएनई,नेशनल ब्यूरो।

आज सुबह ED ने बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार नामी रेत माफिया के करीब दर्जन भर ठिकानों पर रैड मारी गई है। रेत माफिया बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का करीबी बताया जा रहा है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह क़रीब 6 बजे से आरजेडी नेता के सुभाष यादव के कई ठिकानों पर ईडी सर्च ऑपरेशन चला रही है। रेत माफियाओं से संबंधित मामले में ये बड़ी कार्रवाई की गई है। सूत्रों के मुताबिक, करीब आधा दर्जन लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की गई है। बता दें कि सुभाष यादव के खिलाफ बिहार में 14 मुकदमे चल रहे हैं। उन पर लालू-राबड़ी व उनके परिजनों को फ्लैट-जमीन देने के आरोप लगते रहे हैं।अकूत संपत्ति के मालिक

RJD नेता सुभाष यादव पूर्व विधायक ही नहीं, बल्कि पिछले बार लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड के चतरा से उम्मीदवार थे, लेकिन वो चुनाव हार गए थे। चतरा से राजद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे सुभाष प्रसाद यादव अकूत संपत्ति के मालिक हैं। यहां यह भी बता दें कि इनका लालू यादव से कोई पारिवारिक रिश्ता नहीं है, लेकिन ये उनके करीबी बताए जाते हैं।