01.40 रूपए से लेकर 5.30 रूपए तक सस्ता होगा पेट्रोल, डीजल 4.85 रूपए तक सस्ता
Mar 14, 2024, 20:30 IST
- सीएम भजनलाल ने प्रेस ब्रीफिंग कर बताये कैबिनेट में हुए सभी बड़े निर्णय
मुख्यमंत्री भजनलाल ने बताया कि इस निर्णय से प्रदेश में पेट्रोल की रेट 1.40 रूपए से लेकर 5.30 रूपए तक कम होगी। इसके साथ ही डीजल 1.34 रूपए से लेकर 4.85 रूपए तक सस्ता होगा। मुख्यमंत्री भजनलाल ने प्रदेश में कर्मचारियों का डीए 04 प्रतिशत बढ़ाने की भी घोषणा की है। राज्य में महंगाई भत्ता अब 46 से बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है।
भजनलाल सरकार की बड़ी पहल : पेट्रोल-डीजल अब प्रदेश के हर जिले में एक ही भाव मिलेगा अब तक श्रीगंगानगर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर में प्रदेश के बाकी जिलों से महंगा मिलता था पेट्रोल-डीजल राजस्थान में डीजल-पेट्रोल में विसंगतियां थी। जयपुर जिला, उदयपुर जिला, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर में रेट का फर्क था। राजस्थान प्रदेशभर में ही डीजल में लगभग पांच रूपए 28 पैसे का अंतर था और पेट्रोल में भी इतना ही फर्क था।
इस विसंगति की ओर किसी ने ध्यान नहंी दिया। हमने उस विसंगति को भी दूर किया है और वैट की दर में दो प्रतिशत कमी की है। हमारा यह जो विसंगति क्योंकि सबसे ज्यादा महंगा डीजल बॉर्डर एरिया में मिलता था चाहे वो श्रीगंगानगर-हनुमानग हो, जोधपुर जालौर हो, उदयपुर का क्षेत्र हो या कोटा का क्षेत्र। वहां के पेट्रोल पंप थे, डीजल दूसरे प्रदेश से लाते थे। जिस तरह से सिलैंडर 450 रूपए में किया था, वही मोदीजी की गारंटी पेट्रोल-डीजल की वैट दर दो प्रतिशत कम करने और युक्तिसंगत करने से पेट्रोल के रेट में 01.40 पैसे 5.30 पैसे तक कम। इसी प्रकार डीजल में 1.34 पैसे से लेकर 4.85 पैसे तक कम होंगे।


