Skip to main content

बड़ा फैसला, भारत के लिए पाक अपना एयर स्पेस बंद कर चुका, जर्मनी – फ्रांस भी अब नहीं करेंगे पाकिस्तानी एयरस्पेस का यूज

RNE Network.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत लगातार कूटनीतिक लड़ाई लड़ रहा है और इसमें भारत को दुनिया के कई देशों का लगातार समर्थन भी मिल रहा है।


पाकिस्तान को एक और करारी चौट लगी है। पाकिस्तान द्वारा भारत के लिए एयरस्पेस बंद करने के बाद अब दो विदेशी एयरलाइंस ने भी पाकिस्तान से मुंह मोड़ लिया है। जर्मनी व फ्रांस ने बड़ा फैसला किया है, वे अब पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं करेंगे। इन देशों की एयरलाइंस का कहना है कि वे अब किसी दूसरे रास्ते से उड़ान भरेंगे और अपने यात्रियों को सुरक्षित उनके स्थान तक पहुंचाएंगे। इस क्षेत्र के लिए उन्होंने अपना परिचालन निलंबित कर दिया है।


विदेशी एयरलाइंस का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार इंटरनेशनल एयरलाइंस को पाकिस्तानी हवाई मार्ग से बचते देखा गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान द्वारा हवाई क्षेत्र बंद करने के कारण उसे हर दिन 3 लाख डॉलर रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।