नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशी, कोर्ट ने 20 से अधिक अपीलों को खारिज किया
RNE Network
राजस्थान हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2022 लेवल प्रथम की उत्तर कुंजी से सम्बंधित विवाद को समाप्त कर दिया है। इससे भर्ती का रास्ता साफ हो गया है।
कोर्ट ने कहा कि विशेषज्ञ कमेटी ने सवालों के जवाब की सही जांच की, उसमें हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है। इस मामले में 20 से अधिक अपीलों को खारिज कर दिया। न्यायाधीश पंकज भंडारी और न्यायाधीश शुभा मोहता की खंडपीठ ने कपिल कुमार व अन्य की 20 से अधिक अपीलों को खारिज करते हुए यह आदेश दिया।