
पर्यटन पर बड़ा असर, ट्रेन – फ्लाइट, होटल बुकिंग रद्द की, पूरे देश के पर्यटन स्थलों पर बड़ा असर पड़ा, ये वक़्त डरने का नहीं
RNE Network.
आतंकियो ने भले ही कश्मीर के पहलगाम में कायराना आतंकी हमला किया, मगर उसका असर पूरे देश के पर्यटन स्थलों पर पड़ा है। देशी – विदेशी पर्यटक इससे घबरा गए हैं और अपनी यात्राएं बीच में छोड़कर अपने घरों की तरफ जाने लग गये हैं।
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद राज्य में भी हालत बदल गए हैं। लोगों ने बुधवार सुबह से ही आगामी पंद्रह दिन में राजस्थान से जम्मू – कश्मीर जाने के लिए डेली बुकिंग, फ्लाइट, ट्रेन, होटल की पैकेज बुकिंग रद्द करा दिए हैं।
टूर ऑपरेटर्स के अनुसार जम्मू कश्मीर जाने की 90 प्रतिशत बुकिंग निरस्त हो गई है। जयपुर होकर जम्मू जाने वाली पूजा एक्सप्रेस में बुधवार को 40 यात्रियों ने अपने टिकट रद्द करवा दिए। वहीं अजमेर में भी बुधवार को विंडो से 10 टिकट रद्द कराए गए। इनमें कुल 40 यात्री शामिल रहे।
ये समय डरने का नहीं:
रुद्रा न्यूज एक्सप्रेस का मानना है कि ये समय डरने का नहीं, आतंकियों को जवाब देने का है। हमें हमारे सुरक्षा बल, सेना व सरकार पर भरोसा करना है। वे आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देंगे। एक नागरिकवक नाते हमें भी साहस दिखाकर आतंकियों के मोरल को परास्त करना चाहिए।