Skip to main content

SALARY HIKE : डीए के साथ एचआरए भी वेतन में आयेगा, 3 प्रतिशत डीए बढ़ाया था सरकार ने

RNE, NETWORK.

एक दिसम्बर से राज्य कर्मचारियों को अधिक वेतन मिलेगा, उनकी तो बल्ले बल्ले होगी। एक दिसम्बर से राज्य कर्मचारियों के बैंक खाते में आने वाली सैलरी में बम्फर इजाफा होगा।

एक दिसम्बर को मिलने वाली सैलरी में इस बार 3 प्रतिशत की डीए की बढ़ोतरी जुड़कर आयेगी। इसके अलावा इसी एक दिसम्बर से ही मकान किराया भत्ता ( एचआरए ) भी बढ़ा हुआ जुड़कर आयेगा। कुल मिलाकर एक दिसम्बर को कर्मचारियों को अच्छी सैलरी मिलेगी।

डीए अब 53 फीसदी हुआ

राज्य सरकार ने पिछले माह 24 अक्टूबर को केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य कर्मचारियों का डीए 3 प्रतिशत बढ़ाया था। इस बढ़ोतरी से डीए अब 53 फीसदी हो गया है। यह 1 जुलाई से दिया जायेगा। जुलाई से अक्टूबर तक का डीए पीएफ में जमा कर दिया जायेगा। नवम्बर का डीए दिसम्बर की सैलरी के साथ मिलेगा।

एचआरए का फायदा भी मिलेगा

सरकार ने पिछले माह ही मकान किराए भत्ते में बढ़ोतरी की है। वित्त विभाग के नियमों के अनुसार महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से अधिक होने पर एचआरए बढ़ाया है। अब शहरों की श्रेणी के अनुसार नई बढ़ोतरी होने पर एचआरए 10 व 20 प्रतिशत किया गया है।