न्याय यात्रा में अफरातफरी, पुलिस ने युवक को ड्रोन कैमरे के साथ पकड़ा
Feb 22, 2024, 12:36 IST
आरएनई, नेशनल ब्यूरो। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों उत्तर प्रदेश में है। कल उनकी यात्रा यूपी के उन्नाव में थी और वहां उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई। न्याय यात्रा जब गंगाघाट के सहजनी तिराहा से मरहला चौराहा पहुंची, तब एक ड्रोन राहुल गांधी के इर्द गिर्द मंडराने लगा। इससे सब तरफ अफरातफरी मच गई। हालांकि राहुल पर इसका कोई असर नहीं था।
यात्रा में साथ चल रहे कांग्रेस नेता चिंतित हो गये। पुलिस महकमे में भी अफरातफरी मच गई। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए एक युवक को ड्रोन कैमरे के साथ पकड़ लिया। पकड़े गये युवक से पूछताछ चल रही है। कांग्रेस के नेताओं ने इस चूक पर चिंता जताई है।



