New Delhi : दिल्ली से बड़ी खबर, युवक ने खुद को रेल भवन के पास आग लगाई
RNE, NATIONAL BUREAU .
राजधानी दिल्ली से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। संसद भवन के पास एक युवक ने खुद को ही आग लगा ली है। युवक ने खुद को रेल भवन के पास आग लगाई और दौड़ता हुआ संसद भवन के पास आ गया।
गंभीर रूप से झुलसे युवक को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। युवक के पास से पुलिस ने पेट्रोल और 2 पन्नों का नोट भी बरामद किया है। युवक की पहचान यूपी के बागपत निवासी जितेंद्र के रूप में की गई है। पुलिस घटना के कारणों की जांच करने में जुट गई है।