Skip to main content

Saif Ali Khan stabbed : बांद्रा स्थित घर पर हुई घटना, परिवार के साथ मौजूद थे अभिनेता सैफ अली खान

RNE, NETWORK.

मुम्बई से एक बुरी खबर सामने आई है प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया है। हमले में सैफ अली खान घायल हो गए और उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

सूत्रों के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति ने देर रात ढाई बजे सैफ के बांद्रा स्थित घर में घुसकर पहले उनके घरेलू सहायक से बहस की फिर सैफ के बीच आने पर उन पर हमला किया घटना के वक्त उनकी पत्नी करीना भी वहीं मौजूद थी, हमले में सैफ को छह जगह चोटें आई जिसमें से 2 ज्यादा गहरी बताई जा रही है। घटना के बाद अज्ञात व्यक्ति मौके से फरार हो गया , पुलिस मामले की जांच और हमलावर को तलाश करने में जुट गई है।