Skip to main content

विरोध के बीच एमएलए जेठानंद व्यास, मेयर सुशीला ने टंकी के लिये भूमि पूजन किया

  • गोपेश्वर बस्ती में पानी टंकी पर विवाद:
  • कुछ लोग बोले-मंदिर की जमीन,
  • निगम ने बताई सरकारी जमीन, मेयर मौके पर
  • टंकी बनने से चार वार्ड के लगभग 35 हजार लोगों को फायदा
  • विरोध के बीच एमएलए जेठानंद व्यास, मेयर सुशीला ने टंकी के लिये भूमि पूजन किया

RNE, Bikaner.

बीकानेर में शुक्रवार को एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। यहां पानी की टंकी बनाने के लिए भूमिपूजन करने पहुंचे एमएलए जेठानंद व्यास और मेयर सुशीला कंवर को लोगों का विरोध सहना करना पड़ा। नौबत यहां तक पहुंच गई कि प्रदर्शनकारियों ने ‘जेठानंद व्यास-मुर्दाबाद’ एकबारगी धक्कामुक्की भी हुई।

ऐसे में मौके पर मौजूद व्यास समर्थक कार्यकर्ताओं, पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को किनारे किया। विरोध के बीच एमएलए व्यास और मेयर सुशीला कंवर ने टंकी के लिये भूमिपूजन किया।

मामला यह है:

दरअसल बीकानेर शहर की गोपेश्वर बस्ती और आस-पास के इलाकों में पानी की तंगी की चलते पीएचईडी की ओर से नई टंकी बनवाई जा रही है। इस टंकी के लिये नगर निगम ने पीएचईडी को जमीन की एनओसी दी। इसके बाद शुक्रवार को भूमिपूजन रखा गया था जहां विधायक जेठानंद व्यास, मेयर सुशीला कंवर सहित पीएचईडी के अधिकारी, भाजपा नेता, कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।

व्यास के मौके पर पहुंचते ही कई महिलाओं-पुरूषों ने उनके खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिये। यहां टंकी का विरोध करने वाले लोगों का कहना है, यह जमीन गोपेश्वर मंदिर की है। आए दिन सत्संग, भजन, आदि कार्यक्रम होते हैं। यहां टंकी नहीं बनाने देंगे। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने माप-जोख कर दस्तावेज के आधार पर बताया कि जमीन सरकारी है। निगम ने एनओसी दी है।

यहां पानी की नई टंकी की जरूरत क्यों:

पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार राजपुरोहित के मुताबिक यह इलाका तीन सप्लाई सेंटर का टेल एंड है। लक्ष्मीनाथ टंकी, गंगाशहर टंकी और गोगागेट इंडस्ट्रीयल एरिया टंकी का आखिरी छोर होने से पानी के प्रेशर की समस्या है। नई टंकी बनने से चार वार्डों के लगभग 35 हजार लोगों की पेयजल समस्या का समाधान होगा।

ये रहे मौजूद:

इस दौरान मौके पर भाजपा पार्षद किशोर आचार्य, भाजपा नेता किसन चौधरी, मनोज व्यास, अनिल ‘अन्नाकटी’, मुरली व्यास आदि स्थानीय लोगों के साथ समझाइश करते नजर आये।