डायरेक्टर आशीष मोदी ने निदेशालय से डिप्टी डायरेक्टर को एपीओ कर जयपुर भेजा
RNE, NETWORK .
शिक्षा विभाग में एक उप निदेशक को एपीओ करने की खबर सामने आई है। हालांकि एपीओ करने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन बीकानेर मुख्यालय से डिप्टी डायरेक्टर को एपीओ कर सचिवालय भेजे जाने का आदेश चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल निदेशक आशीष मोदी ने डिप्टी डायरेक्टर (माध्यमिक) रिछपालसिंह को एपीओ करने का आदेश जारी किया है। बुधवार को जारी इस आदेश में कहा गया है कि वे तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त होकर अपनी उपस्थिति संयुक्त शासन सचिव (शिक्षा ग्रुप-2) जयपुर में देंगे।
आदेश में एक चौंकाने वाला तथ्य यह भी है कि एपीओ आदेश करने के साथ ही शासन सचिव को भेजी गई कॉपी में इसका अनुमोदन करने का आग्रह किया है। मतलब यह कि आदेश पूरी तरह निदेशक के स्तर पर ही जारी किया गया जिसका अनुमोदन सरकार से बाद में लिया जाना है।
इसी वजह से आदेश के कारणों पर चर्चा होने लगी है लेकिन इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। खुद एपीओ हुए अधिकारी का भी कहना है, मुझे सरकार ने आदेश दिया है, क्यों दिया है पता नहीं। इसके बारे में अधिकारी ही बता सकते हैं।