Skip to main content

Rajasthan BJP MLA कंवरलाल मीणा की विधायकी खत्म

RNE, Jaipur.

राजस्थान से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां सत्तारुढ़ भाजपा के एक एमएलए की सदस्यता खत्म हो गई है। बारां जीले की अंता सीट से विधायक कंवर लाल मीणा SDM पर पिस्तौल तानने के आरोप से जूझ रहे थे।

मीणा पर वर्ष 2003 में एसडीएम पर पिस्टल तानने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ था। कोर्ट ने इस मामले में तीन साल की सजा सुनाई गई। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कानूनी मशवरा लेकर सदस्यता ख़त्म करने का निर्णय लिया।

हालांकि मीणा ने फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की लेकिन न्यायालय ने सरेंडर करने का आदेश दे दिया। इसके साथ ही अब अंता विधानसभा सीट खाली हो गई है। जल्द यहां उपचुनाव कराए जाने की संभावना है। वहीं, कंवरलाल की सजा उच्च अदालत में रद्द होती है, तो वह दोबारा चुनाव लड़ सकते हैं।